दांतों में दर्द होने के मुख्य कारण एवं निवारण।

दांतों में दर्द : जानिए कारण, बचाव एवं उपचार !

दांतों में दर्द होना आम समस्या होती है, लेकिन कई बार दांतों का दर्द असहनीय हो जाता है और आपके लिए समस्या खड़ी कर देता है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। 
दांतों की सही ढंग से देखभाल न हो तो ये दर्द अधिक नुकसान पहुंचा सकता है।

दांतों में दर्द होने के मुख्य कारण :
  दांतो की बाहरी परत में कमजोरी
 संक्रमण या फोड़ा होना
 अक्ल दाढ़ का आना
 दांतों की संवेदनशीलता
 दांत पीसना (गुस्से में या आदतन)
 मसूड़ों के रोग
 दांतों में फ्रैक्चर
 अनुचित ब्रश और फ्लॉसिंग करना
 संक्रमित या अवशोषित दांत
 खराब खानपान

इससे बचने के लिए उपाय : 
एक स्थिति ऐसी होती है जब दांत में दर्द सहन करना ही पड़ता है और वो है अक्ल दाढ़ का आना, परन्तु संक्रमण, खराब खानपान और अनुचित ब्रश से होने वाले नुकसान के लिए आपको अपनी आदतें बदलनी होगी। इसके साथ ही कुछ समस्याओं के लिए आपको डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है। अतः समय रहते अपने रोग को सीरियसली लें और उसका इलाज करवाएं और ये काम जरुर करें-

 दांतों से भोजन के कण निकालने की आदत डालें।
 अपने डेन्चर (दांतों की पंक्ति) को साफ रखें।
 आवश्यकता हो तो दांतों का गार्ड पहने।
 स्वस्थ आहार खाएं।
 धूम्रपान ना करें।
 दांतों की सड़न को रोकने के लिए फ्लोराइड का प्रयोग करें।
 नियमित रूप से डेंटिस्ट से चेकअप।

दांतों का दर्द सड़न का रूप ले सकती है। अतः समस्या अधिक होने पर लापरवाही न करें और शीघ्र ही डेंटिस्ट के पास जाएं। कई बार दर्द का कारण कुछ अलग और नया कारण भी हो सकता है। इनका उपचार डॉक्टर ही बेहतर ढंग से कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------
यह भी पढें :