ऑनलाइन दवायें खरीदने के फायदे :
इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समय तो जैसे लगता है पंख लगाकर उड़ जाता है। ऐसे में सबसे उपयोगी एवं लाभकारी है ऑनलाइन शॉपिंग। जब सब कुछ ऑनलाइन मंगवाते हैं तो दवाईयां क्यों नही? सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में फार्मईजी, नेटमेड्स, टाटा वन एमजी कंपनियां शामिल हैं।
दवाईयां ऑनलाइन मंगवाने के बहुत अधिक फायदे हैं। आइए जानते हैं -
+ सबसे पहली बात, समय की बचत होती है।
+ ऑनलाइन दवायें 20 से 30 पर्सेंट सस्ती मिलती हैं। (हॉलसेलर, स्टॉकिस्ट, रिटेलर इन सबका कमीशन जो बचता है, वो आपको मिल जाता है।
+ घर से मेडिकल स्टोर तक आने जाने का खर्च बच जाता है। यदि किसी बिमारी या कमजोरी के कारण मेडिकल स्टोर तक जाना संभव नही है तो ऐसे समय में किसी अन्य व्यक्ति से रिक्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती।
+ प्राइवेसी बनी रहती है। कुछ दवाएं और हेल्थ केयर आइटम ऐसे होते हैं जो हम किसी के सामने नही खरीद सकते या किसी को बताना नहीं चाहते।
+ कभी कभी ऐसी दवाइयां होती हैं जो हमारे शहर की दुकानों में उपलब्ध नही हो पाती हैं, वो हमें ऑनलाइन मिल जाती हैं।
+ यदि डॉक्टर ने दवाइयां लम्बे समय तक लेने के लिए लिखी हैं तो ये कंपनियां आपको हर महीने अपने आप दवाइयां घर तक पहुंचा देती हैं।
----------------------------------------------------------------
स्वास्थ्य के लिए अन्य उपयोगी बातें :
------------------------------------------------------------------------