Medicine Organiser Box
मेडिसिन ऑर्गनाइजर बॉक्स कभी कभार ऐसा होता है कि हम दवाइयां कहीं रखकर भूल जाते हैं या बच्चे इधर उधर कर देते हैं या छोटी पेकिंग होने की वजह से किसी चीज के नीचे दब जाती है! ऐसी कंडीशन में दवाई लेना जरूरी हो तो बड़ी मुश्किल हो जाती है।
इस समस्या का अच्छा समाधान है मेडिसिन होल्डर बॉक्स। इसके बहुत फायदे हैं..
+ दवाईयां गुम नहीं होती।
+ दवाईयां बच्चों की पहूंच से दूर रहती हैं।
+ इस बॉक्स में डेट और वार के हिसाब से खांचे बने होते हैं, जिससे हमें याद नही रखना पड़ता कि सोमवार को कौनसी दवा लेनी है, बुधवार को कौनसी। बस एक बार डॉक्टर के बताए अनुसार दवाइयां दिन के हिसाब से बॉक्स में रख दीजिए और टेंशन फ्री हो जाइए!
+ कई बार ऐसा होता है कि बड़े बुजुर्ग अपने आप दवा नही ले पाते हैं या गलती से गलत दवा ले लेते हैं। ऐसा भी होता है कि हमें किसी जरुरी काम से कहीं जाना है और मम्मी या दादी को दवा भी देनी है। ऐसी स्थिति में इस बॉक्स की सहायता से आपकी टेंशन दूर हो जाती है।
+ कहीं ट्रेवल करना हो तो आसानी रहती है। इसकी साइज छोटी एवं चपटी होने की वजह से ये आसानी से बेग में आ जाता है।
+ दवाइयां मिक्स नही होती। सुरक्षित भी रहती हैं।
+ बहुत महंगा भी नही है। 200 रुपए में आ जाता है।