Pages

त्वचा को स्वस्थ एवं निरोगी रखने का खास उपाय !

मल्टीफंक्शनल ब्रश स्किन क्लीनर
चर्म रोगों से बचने के लिए हमारी स्किन का साफ सुथरा होना आवश्यक है। और यह काम करता है स्किन क्लीनर। यह स्किन के बंद छेदों को खोलता है। त्वचा के रक्त संचार (ब्लड सर्कुलेशन) को सही करता है। स्किन को एकदम साफ रखता है जिससे स्किन की अनेक बीमारियों में आराम मिलता है। इसके नियमित मसाज करने से त्वचा की
Best Face Massager in India
मृत कौशिकाएं (Dead Cells) हटने लगती हैं और त्वचा नर्म एवं कोमल होने लगती हैं। वजन में हल्का और मसाज करने में आसान है। आप इसे शरीर के किसी भी हिस्से पर प्रयोग कर सकते हैं। स्किन साफ नही रहने से ही अधिकतर चर्म रोग होते हैं।
इसके नियमित प्रयोग से स्किन की अनेक परेशानियां दूर हो जाती है और डॉक्टर के पास जाने की संभावनाएं कम हो जाती हैं और बिना जरूरत की दवाइयां लेने से भी छुटकारा मिलता है।
इसके साथ पांच अलग अलग तरह की ब्रश आती है जिन्हे आप अपनी त्वचा की सुविधा के अनुसार यूज कर सकते हैं। दिखने में महंगा लगता है लेकिन ये 400 - 500 रु में आ जाता है। महिला और पुरूष दोनों ही इसका उपयोग कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment